Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सन्त सम्मेलन में बही प्रवचनों की धारा

सन्त सम्मेलन में बही प्रवचनों की धारा

2017.02.22.1 ssp sammelanकानपुर, जन सामना संवाददाता। काकादेव स्थित बाबा पीपलेश्वर शिवधाम मंदिर में बिगत वर्षों की भांति इस बार भी सन्त सम्मेलन मनोज सिंह सेंगर के संयोजन में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में अरुणपुरी जी, प्रकाशानन्द जी, कृष्णदास जी, जितेन्द्रिय स्वामी जी, शिवाकान्त महाराज, पं. दीपक पाण्डेय जी, सरद शास्त्री जी ने प्रवचनों की धारा बहाकर सभी को आनंदित किया।
संयोजक मनोज सिंह सेंगर ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को भण्डारा आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर रण विजय सिंह सेंगर, भीम सिंह चैहान सहित सैकड़ों गणमान्यजन मौजूद रहे।