Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएसजेएमयू के युवा महोत्सव हेतु प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 19 तक बढ़ी

सीएसजेएमयू के युवा महोत्सव हेतु प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 19 तक बढ़ी

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल।  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव हेतु प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ.सुधांशु राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। गौरतलब है कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में दिनांक 2 नवंबर से 4 नवंबर 2019 तक अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालयों को पूर्व में सूचित किया जा गया था कि दिनांक 15 अक्टूबर 2019 तक अपनी प्रविष्टियां सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विभाग में उपलब्ध करा दें। महाविद्यालयों के आग्रह पर कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ.सुधांशु राय ने बताया कि विभिन्न विधाओं में महाविद्यालयों की प्रविष्टियां उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 19 अक्टूबर तक तिथि बढ़ा दी गई है। अतः सभी महाविद्यालय अपने-अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं का ऑडिशन कर पूर्ण सूची 19 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में उपलब्ध करा दें। इसी के साथ डॉ. सुधांशु राय ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय परिसर से भी एक टीम युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेगी, जिस हेतु परिसर के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं को युवा महोत्सव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु एक ऑडिशन विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 18 अक्टूबर एवं 19 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें हर एक विधा के लिए छात्र-छात्राओं का चयन कर विश्वविद्यालय की एक टीम बनायी जाएगी। ऑडिशन का विवरण समस्त विभागों में भेज दिया गया है। ऑडिशन के लिए डॉक्टर अर्पणा कटियार, डॉक्टर चारू खान तथा डॉक्टर रागिनी स्वर्णकार को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सब श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का चयन कर विश्वविद्यालय परिसर की टीम का प्रतिभाग कराएं। समन्वयक युवा महोत्सव ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस बार विभिन्न क्षेत्रों के 7 युवाओं को यूथ आईडल अवार्ड भी दिया जाएगा। साथ ही साथ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की एक सलाहकार समिति भी बनाई गई है एवं एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व छात्रों का भी इस युवा महोत्सव में पूरा सहयोग लेकर युवा महोत्सव को एक भव्य स्वरूप दिलाया जाएगा।  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि सभी महाविद्यालयों के छात्र- छात्राएं अपनी विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। जिनके विजेता नॉर्थ जोन युवा महोत्सव एवं नेशनल यूथ फेस्टिवल में भी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर  वहां अपने विश्वविद्यालय  का नाम रोशन करें। प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहां कि पूर्व वर्ष में हमारे विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने नॉर्थ जोन और नेशनल युवा महोत्सव में अनेक विधाओं में विजेता और उपविजेता के रूप में स्थान प्राप्त कर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया था। इस बार विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के पश्चात उनकी ट्रेनिंग करा कर उन्हें नॉर्थ जोन और नेशनल में प्रतिभाग कराएगा। जिस हेतु डॉ. सुधांशु राय कल्चर कोऑर्डिनेटर को निर्देशित कर दिया गया है।