Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माता जी का विशाल चैकी जागरण किया

माता जी का विशाल चैकी जागरण किया

2016-10-09-5-sspjs-jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी स्थित बनिया बाजार में चल रही माँ दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर भक्तों द्रारा माता जी का विशाल चैकी जागरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर माता जी के जागरण में भारी संख्या में भक्तगणों का तांता लगा रहा। सुनील जागरण पार्टी ने माता जी के गीतों को एक से एक सुन्दर आवाज में गाया। माता जी के भक्तगण सुन्दर गीतों को सुनकर झूम उठे। इस मौके पर माता जी के भक्तो की कमेटी के सभी भक्तगण मौके पर मौजूद रहे।