Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उधारी नहीं पटाई, तो झोंक दिया आग में

उधारी नहीं पटाई, तो झोंक दिया आग में

परिजनों ने चूड़ी जुड़ाई ठेकेदार पर लगाया श्रमिक को जलाने का आरोप
जानकारी मिलने पर विधायक मनीष असीजा पहुंचे मौके पर,सीओ ने लिए बयान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर में एक चूड़ी जुड़ाई श्रमिक संदिग्घ हालत में आग से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने ठेकेदार व उसके पुत्रों में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर निवासी 46 वर्षीय प्रभूदयाल पुत्र पूरनसिंह शंखवार लंबे समय से रामनगर निवासी रनवीर सिंह बघेल के घर चूड़ी जुड़ाई का कार्य करता था। आज सुबह काम करते समय अचानक संदिग्घ हालत में वह आग से बुरी तरह से झुलस गया। जिसको उसके साथी आनन -फानन में आग पर काबू पाने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गये। जिला अस्पताल में आग लगने का कारण बयां करते ही वहां मौजूद लोगों के कान खड़े हो गए। आग से बुरी तरह झुलसे प्रभूदयाल व उसकी बुआ ने ठेकेदार रनवीर सिंह बघेल व उसके पुत्रों पर उधारी के रूपये अदा नहीं करने के कारण आग के हवाले करने का सनसनी खेज आरोप लगाया। पीड़ित के चाचा रमेशचन्द्र शंखवार द्वारा रनवीर व उसके पुत्रों के खिलाफ आग लगाकर जानलेवा हमला करने की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। झुलसे व्यक्ति की बुआ दर्शनदेवी की माने तो रनवरी दबंग किसम का व्यक्ति है जो ब्याज पर लोगों को रूपये देकर घर में जुआ कराता है। कारीगरों को भी एडवांस देकर परेशान करता है कुछ वर्ष पूर्व मेरे भतीजे को 700 रूपये दिये थे। जिसको ब्याज आज तक देना पड़ रहा है। रूपये न देने पर उक्त लोगों ने उसको आग के हवाले कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस कर जिन्दगी व मौत से अस्पताल में जूझ रहा है। उक्त घटना की जानकारी होने पर सदर क्षेत्राधिकारी जगदीश सिंह, नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा नेता प्रेमवीर सविता, सुनील शर्मा, विधियाराम शंखवार पूर्व सभासद भी जिला अस्पताल पीड़ित को देखने जिला अस्पताल पहुंचे।