Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हज यात्री करें आनलाइन आवेदन 10 नवम्बर तक: डा0 प्रियंका अवस्थी

हज यात्री करें आनलाइन आवेदन 10 नवम्बर तक: डा0 प्रियंका अवस्थी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हज यात्रियों को बिती दिनांक 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2019 तक आनलाइन आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन फार्म का प्रारूप वेवसाइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदकों को फोटो जमा धनराशि की रसीद हलप नामा एवं पासपोर्ट की प्रति वेवसाइट पर आनलाइन अपलोड करना होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि आवेदकों को आनलाइन आवेदन करने तथा प्रति अपलोड करने में यदि कोई कठिनाई हो तो वह हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर अथवा स्वयं सेवी संस्थाओं/ राज्य हज समिति से सहायता ले सकते है। हज कमेटी आप इण्डिया मुम्बई के जानकारी केन्द्र के नम्बर 022-2210 70 70 (100 लाइन्स युक्त) आटोमेटड इफार्मेशन सेन्टर पर सम्पर्क कर सकते है। हज ई-सुविधा केन्द्रों पर हज आवेदन आनलाइन भरने की निःशुल्क व्यवस्था होगी।