Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षण संस्थान स्तर पर किसी भी पात्र छात्र/छात्रा का डाटा पेन्डिग न छोड़ा जाये: गिरिजा शंकर सरोज

शिक्षण संस्थान स्तर पर किसी भी पात्र छात्र/छात्रा का डाटा पेन्डिग न छोड़ा जाये: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शैक्षिक सत्र 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के स्तर से दिनांक 24 अक्टूबर 2019 तक आनलाइन अग्रसारित किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि समय-सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद में में संचालित दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं द्वारा दिनांक- 24 अक्टूबर 2019 तक समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन-पत्र आनलाईन सत्यापित/अग्रसारित किये जाने हेतु शिक्षण संस्थानों को स्पष्ट रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक निर्देशित करें। शिक्षण संस्थान स्तर पर किसी भी पात्र छात्र/छात्रा का डाटा पेन्डिग न छोड़ा जाये।