Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्धारित तिथि को सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाये-जिलाधिकारी

निर्धारित तिथि को सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाये-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में 14 नवम्बर, 2019 को सामुहिक शादी कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिला पंचायत/नगर पंचायत/विकास खण्डों को लक्ष्य निर्धारित करते हुये, कहा कि शासन द्वारा निर्धारित तिथि को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधितों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में गरीब लड़कियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। साथ ही पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सामूहिक विवाह के आयोजन में सांसद, विधायक व समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग को आमंत्रित कर बुलाया जाये।