Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहपऊ में तमंचे की नोंक पर युवती से दुष्कर्म

सहपऊ में तमंचे की नोंक पर युवती से दुष्कर्म

हाथरस/सहपऊ, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में तमंचे की नोंक पर एक युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना की खबर पाकर पुलिस हरकत में आ गई और घटना की रिपोर्ट 2 युवकों के खिलाफ दर्ज कर पीड़िता को मेडीकल के लिये भेजा है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती कल शाम शौच हेतु जंगल में गई थी। आरोप है कि इसी दौरान अज्ञात 2 युवक उसे खींच ले गये और उससे मात्र तमंचे की नोंक पर दुष्कर्म किया तथा युवती से मारपीट कर उसे डराया व धमकाया भी। घटना की खबर से गांव में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। उक्त घटना की रिपोर्ट पीडिता की मां ने थाने में अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ दर्ज करा दी है।घटना के सम्बंध में एसओ सहपऊ बलवीर सिंह ने बताया कि पीडिता के आरोपों के आधार पर अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पीडिता को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। एसओ ने बताया कि पीडिता की 8 माह पूर्व शादी हो चुकी है और वह फिलहाल अपने गांव में ही रह रही थी और कड़ी कार्यवाही की जायेगी।