Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इफको उर्वरक खरीदने पर किसानों का स्वतः ही बीमा हो जाता है

इफको उर्वरक खरीदने पर किसानों का स्वतः ही बीमा हो जाता है

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इफको द्वारा ग्राम पदू में किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. ए. के. सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव शर्मा ने किसानों को नवीन तकनीकी खेती कर कम लागत पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने किसानों को बताया कि इफ्को खरीदने पर किसानों का स्वतः 4 हजार रू. प्रति बोरा की दर से अधिकतम 1 लाख का बीमा 25 बोरा इफ्को खरीदने पर बिना किसी प्रीमियम, अतिरिक्त खर्चा के किसान का दुर्घटना बीमा हो जाता है। उन्होंने कहा कि यूरिया, डीएपी, एनपीके के अलावा इफ्को का जिंक मोनो, सल्फर, पानी मंे घुलनशील उर्वरक, जैव उर्वरक एवं कृषि रसायन किसानों के लिये सहकारी दरों पर इफ्को बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. श्याम सिंह ने कहा कि मृदा में हो रहे लगातार जीवांश की कमी काफी चिंता का विषय हैं जिससे उत्पादन घट रहा है और मृदा की संरचना भी खराब हो रही है। उन्होंने जैव उर्वरक कम्पोस्ट खाद, हरी खादों का प्रयोग की सलाह दी। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सीपी शर्मा ने किसानों को नवीन प्रजाति बौने तथा मृदा परीक्षण आधारित उर्वरक प्रयोग की सलाह दी। खरपतवार नाशक हेतु कृषि रसायनों के स्तेमाल की अपेक्षा यांत्रिक विधि से खरपतवार नष्ट करने की अपील की। आगरा के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक ने इफ्को द्वारा चलाई जा रही किसान उपयोगी विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुये किसानों के चहुंमुखी विकास एवं उन्नत उर्वरक रसायन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने नाइट्रोफोस्फो कम्पोस्ट पिट तकनीक किसानों से अपनाने के अपील की। इस अवसर पर मुकेश बाबू, महेन्द्र सिंह, फूल सिंह, छीतर सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, देवदत्त शर्मा, सुनील शर्मा, विमल शर्मा, लोकेश, जितेन्द्र, रामचरन, श्रीमती सिंघारी, ममता, लज्जा, लच्छो, पुष्पा, कुसुमादेवी, शकुन्तला देवी आदि लगभग सौ कृषक उपस्थित थे।