Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनियंत्रित कार ने बाइक व सेब की ठेलिया तोड़ी

अनियंत्रित कार ने बाइक व सेब की ठेलिया तोड़ी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अनियंत्रित कार की चपेट में आकर सेब की ठेलिया व बाईके क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में ठेला लगाएं व्यक्ति का हाथ टूट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बा के मुख्य चौराहा पर बुधवार अपराहन अनियंत्रित कार सेब की ठेलिया को रौन्दती हुई पारस काम्प्लेक्स के बगल में स्थित दुकान में भिड़ गई। दुर्घटना में दो बाईके क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अमित शर्मा ने कार चालक को हिरासत में लेकर दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर लिया है। दुर्घटना से मुख्य चौराहे में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। दुर्घटना में सेब की ठेलिया लगाए राम प्रसाद विश्वकर्मा निवासी टीचर कालोनी का हाथ टूट गया। आलोक पुत्र शिवराम निवासी कोरिया,की टीवीएस मोपेड, मनीष सचान की पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में बड़ा हादसा होते-होते बचा।