Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभा-मनीषा

प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभा-मनीषा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रतियोगिताओ से बच्चे के भीतर छिपी प्रतिभा का निखार होता है, साथ ही उसके भीतर की हीनभावना का अंत होकर भाईचारा एकता का प्रचार प्रसार होता है। प्रतियोगिताओं में विजयी होने के साथ वह अपने माता पिता तथा गुरूजनो के साथ अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। इसलिए प्रतियोगिताओं का होना और उसमें प्रत्येक के लिए प्रतिभाग करना अति आवश्यक है। शनिवार को यह विचार कन्या इंटर कालेज में इनरव्हील क्लब ऑफ सासनी के बैनरतले आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता कार्रक्रम का उद्घाटन करते वक्त मुख्यतिथि मनीषा ने प्रकट किए। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिताओं में सहभागिता दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वरा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्रक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, पुलाव, पूजा थाल, फलों एवं सब्जियों के आभूषण, तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पश्चात विशिष्ट नागरिक अभिनंदन के दौरान पूर्व चेयरमैन वयोवृद्ध समाजसेवी ईं.नमेश चंद्र वार्ष्णेय सुमत कुमार जैन, मदनगोपाल अग्रवाल, डा. विजय शंकर वार्ष्णेय, डा. दीपक जैन, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, शशी सिंह, रचना रानी श्वेता सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यतिथि एवं शिल्पा, पूनम अग्रवाल, डौली अग्रवाल द्वारा मुख्यतिथि की ओर से बीस मजलूम महिलाओं को साडी वितरित की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंण्डल में रश्मि भार्गव, श्रीमती कंचन भार्गव, अनीता भार्गव, अंजू जैन, संजना जैन, पारूल अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। वहीं विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्षा नमिता सिंघल, रिंकी जादौन, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रज्ञा वार्ष्णेय, नेहा जैन, सरोज हसंह, अनामिका जैन, रमा वार्ष्णेय, अनीता अग्रवाल, यश अग्रवाल, आदि मौजूद थीं।