Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईडी कार्ड समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन

आईडी कार्ड समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पनाह संस्था द्वारा मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम न होने एवं नये वोटर आईडी कार्ड न बनने की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया देते हुए कहा गया कि कुछ दिनों पहले सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में काफी संख्या में मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मतदाता मतदान नही कर सके जिसके कारण मतदान का प्रतिशत शहर में काफी कम रहा। प्रशासन एवं संस्थाओं द्वारा बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी जागरूकता अभियान सफल नही हो सके। मांग की गयी कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि ऐसी भूल दुबारा न हो और अगली बार कानपुर शहर में मतदान प्रतिशत और अधिक हो सके।