Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरवनखेड़ा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

सरवनखेड़ा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सरवनखेड़ा ब्लॉक में आयोजित ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, शाटपुट, डिस्कस थ्रो आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र पाण्डेय प्रधानाचार्य ताराचंद इंटर कालेज शिवली एवं खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया द्वारा संयुक्त रूप में किया गया। मुख्य अतिथि ने क्रीड़ा प्रतियोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, खेल अनुदेशकों, शिक्षको द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की वही बीईओ ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल में खेल प्रशिक्षक क्रमशः राजेश बाबू कटियार, पुष्पेंद्र यादव, अनुराग गुप्ता, लोकेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रवि मोहम्मद, श्याम सुंदर, प्रबल कुमार, अजीत सिंह, प्रीति, स्वाती, एकता कनौजिया, अजय कुमार, अवधेश कुमार, ऋषभ बाजपेई उपस्थित रहे।जूनियर स्तर बालिक वर्ग खो-खो में सरवनखेड़ा की टीम विजेता बनी वहीं बालक वर्ग में रनियां की टीम विजेता बनी। कबड्डी बालिका स्तर में सरवनखेड़ा वा बालक वर्ग में विसायकपुर की टीम विजई हुई। कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में मनेथू वा बालिका वर्ग गजनेर की टीम विजेता बनी। डिस्कस थ्रो वा शाट पुट में सूरजपुर जूनियर की लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतियोगियों को बीईओ आशा कनौजिया ने पुरस्कृत किया।