Wednesday, June 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लिवा गाड़ी ट्रक से टकरायी, पिता की मौत, माॅं सहित बच्चे घायल

लिवा गाड़ी ट्रक से टकरायी, पिता की मौत, माॅं सहित बच्चे घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाईवे रोड पर अनियंत्रित कार खडे ट्रक से टकरा गयी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि कार सवार कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाईवे पर आज सुबह सड़क किनारे खडे एक ट्रक में पीछे से एक लीवा गाडी आकर टकरा गयी। जिसमें सवार जिला मऊ के थाना मधुवन क्षेत्र आदमपुर निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र करमू चैहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी 32 वर्षीय पूनम, 13 वर्षीय बेटा दिव्यांश, 12 वर्षीय अक्षत, 10 वर्षीय पुत्री कु0 प्रियांशु आदि लोग घायल हो गये। घायलों ने बताया कि मृतक राजेश अपने बीमार पिता को देखने गांव गये थे। जहाॅ से पुनः वापस नोएडा जा रहे थे। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया। वही घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। पुलिस ने घायलों के परिजनों से सम्र्पक करने के बाद घटना की सूचना भी दी। परिजन जिला अस्पताल के लिए घर से चल दिये है। थानाध्यक्ष मक्खनपुर ने बताया कि चालक को नींद आने पर उक्त हादसा हुआ प्रतीत हो रहा है।