फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला में पोस्ट मास्टर के घर लाखों की चोरी हो गयी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
थाना दक्षिण क्षेत्र करबला निवासी मनोज कुमार नारखी के पचवान में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है। विगत रात्रि में उनके घर पर रखा बैग मोबाइल आदि सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी सुबह जागने पर हो सकी, पीड़ित ने बताया कि विगत रात्रि में पोस्ट ऑफिस से लोट कर अपने घर आया था। जिसमें लगभग दो लाख की नगदी रखी थी। रात्रि में बैग घर में रख दिया, सुबह जागने पर पता चला कि बैग के साथ घर में रखे पाॅच मोबाइल भी चोर साफ कर गया। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी।