Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » डीडीएम काॅलेज में आयोजित हुई दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी

डीडीएम काॅलेज में आयोजित हुई दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी

देश-विदेश से प्रोफेसरों ने पढ़े अपने-अपने शोध पत्र, छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में ‘‘महिला नेतृत्व एवं सशक्तिकरण’’ पर दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश आये प्रोफेसरों ने अपने शोध पत्र पढ़े। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर नूतन राठौर एवं सीडीओ नेहा जैन रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर एवं सीडीओ नेहा जैन ने माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीपप्रज्ज्वलन कर किया। वहीं कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय की छात्राओं सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से संरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। इसके बाद छात्राओं ने शानदार गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी, शशी अग्रवाल, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं संयोजिका डा. प्रेमलता और सह संयोजिका डा. विनीता यादव ने मंचासीन अतिथियों का बेम्बू प्लान्ट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। तत्पश्चात् संगोष्ठी के मुख्य विषय एवं उपविषय की प्रस्तुति टेक्नीकल सेशन के दौरान विविध चरणों में आयोजित की गयी। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर सरोज यादव (एनसीईआरटी0, दिल्ली की डीन) ने विषय को ध्यान में रखते हुए नारी की नेतृत्व क्षमता उवं सशक्तीकरण पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त महापौर नूतन राठौर एवं मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने अपने वक्तव्य में महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए अपने अनुभव साझाँ किये। नारी की नेतृत्व क्षमता और विकास नारी की निर्णयोगात्मक शक्ति ग्रामीण महिला विकास, राजनीतिक क्षेत्र ने महिलाओं की भूमिका, वैश्विक स्तर पर महिलाओं की भागीदारी एवं मुख्य थीम से सम्बन्धित महिला विकास की परिधि आदि विषयों पर देश-विदेश से आये वक्ताओं, शोध छात्राओं ने लगभग 100 शोध-पत्र पढ़े। टेक्नीकल सेशन के दौरान रिसोर्स पर्सन एवं चेयरमैन के रूप में डा. अशोक सिंघल, डा. हेमबोरकर, अंजू अरोरा, डा. पारूल भटनागर, डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रीति राॅय, डा. सत्य प्रकाश, डा. पीयूष चैहान, डा. सुरेख, डा. पंकज छावड़ा, डा. विक्रम सिंह) डा. रंजना राजपूत, डा. माधवी सिंह, डा. अंजू गोयल, डा. निधि गुप्ता, डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डा. राजश्री ने अपनी अहम भूमिका निभाई। मंचासीन अतिथियों में पूनम अग्रवाल, एसआर आर्य, उमा शंकर गुप्ता, विजय शर्मा, डा. पंकज मिश्रा, मयंक शर्मा, अंजुमा रियाज आदि मौजूद रहे।