Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवहन विभाग ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

परिवहन विभाग ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस। के। चित्तौड़ी। सोमवार को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा कार्यक्रम गांधी पार्क मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह रहे।
सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली गांधी पार्क मैदान से निकाली गई। जिसका उद्धब नगर धर्मनिष्ठ कुंवर पंकज सिंह ने हरी झण्डी बोल किया था। जागरूकता रैली में आधा दर्जन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रैली में छात्र-छात्राऐं अपने हाथों में यातायात संबंधी जागरूकता के तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें दो पहिया वाहन चलाने के समय हैलमेट का प्रयोग अवश्य करें, हैलमेट सर पर तो सुरक्षित घर पर, जेबा क्रासिंग सुरक्षित क्रासिंग, लेन ड्राइविंग अनुमति सेफ ड्राइविंग, नशे में गाड़ी चलाना असमय मौत को बुलाना आदि नारे लिखे थे। रैली गांधी पार्क से शुरू हुई। जो कि पासगंमल का बाग, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर रोड, आर्य नगर होते हुए गांधी पार्क पर आकर सम्पन्न हुआ। रैली में यातायात प्रभारी नीरज मिश्रा, एआरटीओ प्रदीप कुमार, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, धर्मवीर अरोरा, राहुल गुप्ता, निर्मला वर्मा आदि मौजूद रहे।