शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा के रामजानकी डिग्री कालेज में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करने और परिजनों को भी जागरूक करने की अपील की गई।
गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अकबरपुर रनिया विधानसभा विद्यायक प्रतिभा शुक्ल, उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, शिवली कोतवाल भूपेन्द्र सिंह राठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि हेलमेट आईएसआई मार्का होना चाहिए। कार में सफर करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। सीट बेल्ट लगाने से ही एयर बैग खुलते हैं। कार के सामने बम्फर न लगवाएं, क्योंकि बम्फर से एयर बैग नहीं खुलते। कभी कभी छोटी घटना बड़ी घटना बन जाती है उदारहण में जलौन की घटना भी बताई। विधायक प्रतिभा शुक्ल ने बताया कि हर व्यक्ति को हेलमेट लगाना चाहिए। कभी बाइक में स्टंड न करना चाहिए। नियम को सभी का पालन करना चाहिए। कोतवाल भूपेंद्र राठी ने बताया नियम की जानकारी सभी को होती है पर कोई पालन नही करना चाहता है यही कारण है कि सबसे अधिक मार्ग दुर्घटना से ही मौत होती है। गोष्ठी की अध्यक्षता गीतेश अग्निहोत्री पत्रकार ने की। जिसकी सभी अतिथियों ने सम्मान कर सराहना की। छात्र छात्राओं ने यातायात सप्ताह पर भी भाषण दिया। उनमें चार छात्रों को चयन कर पुरष्कार दिया गया। इस प्रकार जागरुकता अभियान होना आवश्यक है सभी को जागरूक करना होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, कोतवाल भूपेंद्र राठी, रमाकांत अग्निहोत्री व्यापार मंडल अध्यक्ष, गीतेश अग्निहोत्री, रामजी मिश्रा, संजय सिंह, टीटू शुक्ल, ब्रज बिहारी द्विवेदी, मोनू चंदेल, सिभू शर्मा, उमाकांत शुक्ल, दीपक पाल, शिवम, अविरल सहित सैकड़ों छात्र छात्राये मौजूद रहे।