Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिंगर प्रिंट क्लोन कर पैसा उड़ाने वाले पुलिस हिरासत में

फिंगर प्रिंट क्लोन कर पैसा उड़ाने वाले पुलिस हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर चल रहे ऑपरेशन धरपकड़ के अंतर्गत एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर क्राइम नवाब अहमद की टीम ने डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट के माध्यम से क्लोन तैयार कर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लेकर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी राहुल कुमार शर्मा पुत्र गुरु प्रसाद शर्मा निवासी आछी मोहाल उत्तरी स्टेशन रोड घाटमपुर व संदीप डर्फ आशीष शर्मा पुत्र राम नारायण शर्मा निवासी टीचर कॉलोनी घाटमपुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीसरे साथी सौरभ के साथ मिलकर धोखे से लोगों के फिंगरप्रिंट आधार नंबर प्राप्त कर फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार कर लेते हैं। और मोबाइल ऐप के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर को कनेक्ट करके संबंधित व्यक्तियों के बैंक अकाउंट से पैसे को फर्जी नाम पते से बनाए गए पे-वन मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे को इस डिजिटल पे-वन मोबाइल  में ट्रांसफर कर लेते हैं। एवं मोबाइल में आने के बाद उस पैसे को एयरटेल मनी बैंक में ट्रांसफर करते हैं। जहां से वे उस पैसे को अपने निजी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर एवं आवश्यकता अनुसार की शॉपिंग कर लेते हैं। पुलिस ने बताया की इन लोगों ने इस प्रकार कई लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसके अतिरिक्त इनके कब्जे से 350 भीम एप एवं एयरटेल मनी बैंक के क्यू आर कोड स्केनर भी बरामद हुए हैं। जिसके बारे में उन्होंने बताया कि इसके द्वारा वह कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके अनुचित लाभ कमाते हैं। तथा इसको बनाने में वह फर्जी सिम का भी इस्तेमाल करते हैं। फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से आधार कार्ड के द्वारा धोखाधड़ी करके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के संबंध में स्थानीय पुलिस में आईटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार पाठक, उप निरीक्षक विपिन कुमार सिपाही अमित जीतेंद्र योगेश सिंह मौजूद रहे।