Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संविधान दिवस के अवसर पर एक विशाल गोष्टी का आयोजन किया गया

संविधान दिवस के अवसर पर एक विशाल गोष्टी का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कानपुर महानगर दक्षिण के तत्वधान में वासुदेव मैरिज लान किदवई नगर में संविधान दिवस के अवसर पर एक विशाल गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन लाल साहसी ने कि उक्त कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि राठ महोबा कि विधायिका मनीषा अनुरागी ने सबसे पहले बाबा साहब, दीन दयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया औऱ अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहब का जीवन विषम परिस्थितयों में होने के बावजूद उन्होंने संविधान की रचना कि औऱ दीन-हीन, शोषित, पीड़ित, उपेक्षित एवं महिलाओं के उत्थान के लिए संविधान में उचित स्थान दिया। जिसकी वजह से आज उपेक्षित वर्ग भी सम्मान से अपने समाज में जीवन-यापन कर रहा है। उक्त कार्यक्रम में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ बीना आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, शिव राम सिंह, गिरीश चंद्रा, संदीप अवस्थी, अर्चना आर्या, उपेंद्र पासवान, संजय कटियार, विजय मधुपिया, जय नारायण, मुकेश, एड नरेश कठेरिया, एड विनीत सोनकर, एड अमित कोरी, एड शिव शंकर लाल दिवाकर, सुन्दर लाल वर्मा, लाला डोरी, मोहित बनौधा, संदीप कुरील, मयंक कुरील तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।