Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर

आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर

आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पतंजलि योगपीठ के सयुक्त सहयोग से वीरसावरकर नगर में पैमेष्वर षाखा गोपीनाथ इण्टर कालेज में योग षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने भाग लेते हुए योग क्रियों को आनन्द लिया।
संघ देष के साथ समाज के बीच जाकर उनके सुख-दुख के साथ स्वास्थ का भी ध्यान रखता है। इसी क्रम में चन्द्र नगर महानगर के वीरसावरकर नगर पैमेष्वर शाखा गोपीनाथ में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य योगाचार्य महानगर योग प्रमुख विनोद आर्य द्वारा षिविर में आये लोगो को योग कलाओं के बारे में जानकारी देतें हुए योग कराये। वही योगी बनो-निरोगी रहो का संदेश देते हुए योग भी कराये। वही पतंजलि योग पीठ के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा योग कला का प्रर्दषन किया। कार्यक्रम के दौरान बीएसटी महामन्त्री अर्चना आर्य, जिला संगठन मन्त्री सरिता गुप्ता, जिला प्रभारी ज्योति गुप्ता, पवन गुप्ता, सर्योधन राणा, राधा राजपूत, कु0 गुजंन, कु0 झलक, तुषार, ओमप्रकाश चित्तोडी, हरिओम गुप्त, हरिओम राना, आकाश रतन बस्ती प्रमुख पैमेष्वर, योग नगर कार्यवाह प्रदीप कुमार, सरिका गुप्ता आदि सैकडों स्वंयसेवक मौजूद रहे।