कानपुर, महेन्द्र कुमार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर का दौरा कर गंगा बैराज में बने अटल घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिस वोट में बैठकर प्रधानमंत्री जी गंगा सफाई की हकीकत को जानेंगे उस वोट के बारे में उन्होंने वोट के ड्राइवर व सुरक्षा कर्मियों से जानकारी भी ली। वहीं उन्होंने इसके बाद विशेष स्टीमर पर सवार होकर अफसरों के साथ नदी में गिरने वाले नालों और घाटों की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। अटल घाट से निकलने के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविधालय पहुंचे और वहां से वह झांसी के लिए रवाना हो गए।
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने किया अटल घाट का निरीक्षण