Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाई बोल्ट विद्युत चिंगारी से ग्रामीण घायल

हाई बोल्ट विद्युत चिंगारी से ग्रामीण घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घर के ऊपर से निकले ग्यारह हजार बोल्ट विद्युत लाइन का जम्फर उड़ने से निकली चिंगारी से ग्रामीण झुलस गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेवना निवासी किशनलाल कहार के पुत्र उदय नारायण 40 वर्ष ने बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे वह अपने घर के अंदर जानवरों को दाना पानी कर रहा था। तभी अचानक घर के ऊपर से निकली 11000 विद्युत लाइन का जम्फर उड़ने से तेज आवाज के साथ हुई स्पार्किंग की चिंगारी उसके ऊपर गिरी जिससे वह घायल हो गया। जले हुए घायल उदय नारायण को पारिवारिक जनों ने इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती करवाया। घरवालों ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व विद्युत विभाग द्वारा उसके घर के आंगन में विद्युत पोल गाड़ कर 11,000 विद्युत लाइन निकाली गई है। तार नीचे होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है। पिछले वर्ष हुई दुर्घटना में एक भैंस एक पड़िया तथा दो बकरियां मर चुकी है। पेट्रोल पंप के लिए गई विद्युत लाइन का पोल मेरे घर में गाड़ दिया गया है। जिससे पूरा परिवार हमेशा भय में जीवन यापन कर रहा है। इसके लिए विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।