Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम आगमन से पहले सी एम ने बैठक स्थल व आगन मार्ग का किया निरीक्षण

पीएम आगमन से पहले सी एम ने बैठक स्थल व आगन मार्ग का किया निरीक्षण

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आज शहर का भ्रमण कर उन स्थलों, रुट का निरीक्षण किया, जहाँ भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक करेंगे एवं जिस रुट से उनका आवागमन हो सकता है। भ्रमण के पश्चात सी एस एक के सभाकक्ष में उन्होंने वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि यातायात का डाइवर्जन इस प्रकार किया जाय कि आम जनता को कम से कम कठिनाई हो। शहर को निरंतर साफ रखा जाये। खाली प्लॉट्स से कूड़ा नियमित हटवाया जाये। नदी से जलकुम्भी सहित सभी प्रकार की गंदगी को हटाया जाये। रुट वाले रोड से ब्रेकर हटाएं जाये। नगर पेंटिंग के कार्य को और तेजी से कराया जाये। प्रतिबंधित प्लास्टिक को कदापि प्रयोग में न लाएं।
इस अवसर मंन्त्री नीलिमा कटियार, मेयर प्रमिला पाण्डेय, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव मनोज सिंह, मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे , विशेष सचिव मुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह, एडीजी प्रेम प्रकाश, आई जी मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत, एसएसपी अनंत देव, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।