Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मन्दर पावर हाउस में विद्युत बिल निस्तारण का लगा कैंप

मन्दर पावर हाउस में विद्युत बिल निस्तारण का लगा कैंप

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदर देहमाफी विद्युत उप केंद्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त योजना चलाई गई है। जिसका संचालन एसडीओ रामनरेश एवं जेई राकेश कुमार गौतम, सुपरवाइजर हरेंद्र तिवारी, माता प्रसाद वर्मा, प्रमोद, सोनू, मोनू कर्मचारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत 4 किलो वाट तक विद्युत भार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त देने की व्यवस्था की गई है। विद्युत बिल बकायेदार 11 नवंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते है। इस योजना में दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाया की मूलधन धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी। उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धन राशि का पांच प्रतिशत अथवा 1500 रुपए वर्तमान बिल में जमा करना होगा। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्र में 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करना होगा। मासिक किस्त की न्यूनतम राशि ₹1500 होगी। यदि किन्हीं कारणों से उपभोक्ता मासिक एवं वर्तमान बिल जमा करने की स्थिति में नहीं है तो उसे आगामी माह में दो मासिक किस्तों एवं दोनों माह के विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा। अगर वह यह शर्त पूरी नहीं कर पाता तो उसका पंजीकरण निरस्त हो जाएगा और उसको आसान किस्त योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होने के पश्चात उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं मिल पाएगी।