Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने सीएचसी डेरापुर का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो डाक्टर

नोडल अधिकारी ने सीएचसी डेरापुर का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो डाक्टर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने डेरापुर के पं0 दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी पीने के लिए आरओ न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि शीघ्र की आरओ लगवाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो कार्यवाही की जायेगी और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं निरीक्षण के दौरान दो डाक्टर कई दिनों से अनुपस्थिति मिले इस मामले पर सीएमओ से मौके पर ही सवाल जबाव किये।
जनपद नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दवा का रख रखाव की जानकारी ली तथा ब्लड टेस्टिंग सेन्टर पर रजिस्टर में दर्ज मरीजों के नाम व रिपोर्ट आदि का भी परीक्षण किया। वहीं स्वाथ्य केन्द्र प्रभारी को कडी फटकार लगायी। निरीक्षण में 39 मरीजों के पर्चे बने मिले। वहीं अस्पतालों के नोडल प्रभारी एसीएमओ डा0 जयकरन द्वारा अस्पतालों के निरीक्षण न करने की भी पुष्टि हुई जिस पर सीएमओ पर कठोर नाराजगी प्रकट की तथा डाक्टर अनुपम्प कुमार सिंह व शिल्पा पाण्डेय द्वारा 30 नवम्बर को डेरापुर अस्पताल को चार्ज लेने के बाद से बिना सूचना नदारत रहने पर नाराजगी प्रकट की। सीएमओ ने बताया कि पहले भी यह काफी समय से बिना सूचना नदारत थे परन्तु इनके द्वारा इस बात का हलफनामा दिया गया था कि दोबारा ऐसी गलती नही की जायेगी न ही पूर्व के अनुपस्थिति का वेतन व भत्ता मेरे द्वारा मांगा जायेगा। इस लिहाज से इनकी डेरापुर में तैनाती की गयी थी। इनकी अनुपस्थिति की कोई सूचना नही दी गयी। वहीं मौके पर उपस्थित जनों ने नुनारी चिकित्सालय में डा0 अजय विश्वकर्मा भी अस्पताल नही आते शिकायत कर्ताओं ने नोडल अधिकारी के सम्मुख अपनी बात कही। इसी कडी में स्वास्थ्य केन्द्र के बगल में बने तीस शैया शिशु कल्याण केन्द्र का भी निरीक्षण किया वहां उपस्थित प्रसूता महिलाओं उनके परिजनों व आशाओं से जानकारी ली। उक्त अस्पताल में भी स्टाफ का अभाव होने के चलते सेवायें आधी अधूरी चलने की पुष्टि हुयी। नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम ने बताया कि प्रसूताओं, महिलाओं व प्रसव के उपरान्त बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाये और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का बिना कोई भेद भाव के उन्हें लाभान्वित किया जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, अपर चिकित्साधीक्षक डा0 बीपी सिंह, एपी वर्मा, उप जिलाधिकारी डेरापुर दीपाली भार्गव, तहसीलदार लाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, चिकित्साधीक्षक डेरापुर आलोक कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।