Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय कौशांबी दौरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय कौशांबी दौरा

कौशांबी, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को एक दिवसीय कौशांबी दौरे पर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले कड़ा धाम में माँ शीतला की पूजा अर्चना की जिसके बाद डिप्टी ने सीएम सिराथू तहसील के सायरा में बन रहे सर्किट हाउस और ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। केशव प्रसाद मौर्य ने चीफ प्रोडक्ट मैनेजर को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किये जाने का निर्देश दिया। जिसके बाद केशव मौर्य ने रानी वाटिका गेस्ट हाउस पहुंचे और नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में आयोजित जागरूकता अभियान व कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संसोधन कानून लोगो को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। सीएए कानून को लेकर कांग्रेस और सपा लोगो को गुमराह कर अफवाह फैला रही है देश और प्रदेश की जनता इन दोनों दलों को इसकी सज़ा जरूर देगी। इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने गरीबो को कंबल भी वितरित किये उसके बाद अपने निजी निवास पहुंचे अपने परिवार के लोगों से मिलकर जाना हाल।