Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने चल रही परियोजना का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने चल रही परियोजना का किया निरीक्षण

फाफामऊ के शांतिपुर में बन रहे ऑडिटोरियम पर जतायी कड़ी नाराजगी
विधि विधान प्रयोगशाला में छोटो-छोटी कमियों को दूर करने के निर्देश-नोडल अधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दूबे ने जनपद में चल रही दो परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे। नोडल अधिकारी सर्वप्रथम राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल,  फाफामऊ में बन रहे ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्लोप एवं डिजायन सही तरीके से नहीं बनाया गया है। छोटे ऑडिटोरियम में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहां कि इसके लिए जिम्मेदार लोगो की जिम्मेदारी तय की जायेगी। प्रधानाचार्य एवं कार्यदायी संस्था दोनो पर इसके उपरांत जो भी सामाग्री प्रयोग में लायी जा रहा है, उसका सैम्पलिंग लेकर पीडब्लूडी के अभियंता को टेस्टिंग कराने के निर्देश दिये।पिलर में जो छड़े लगायी है, उसमें जंग लगी हुयी पाये जाने पर पैकपेड के प्रोजेक्ट इजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुए उसे दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने शान्तीपुरम फाफामऊ में बन रहे विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने प्रोच पर नमी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रयोग में लायी जाने वाली सामाग्री आदि की जानकारी कार्यदायी संस्था से ली तथा डोर स्टाॅपर अच्छी गुणवत्ता का न लगा मिलने पर लगे हुए ग्लास को पीडब्लूडी के अभियंता को निर्देशित किया कि इसका ग्लास टेस्टिंग आदि करा ली जाये। बाथरूम में प्रयोग किये जाने वाले वाशवेसिंग के नीचे स्टील की पाइप लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने दरवाजें तथा यूरेनिल में सेंसर आदि कार्य नहीं कर रहे थे। उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुरूस्त कराने के निर्देश दिये।