Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय सेवायोजना ने निकाली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय सेवायोजना ने निकाली जागरूकता रैली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवायोजना की दोनों इकाईयों का तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ माँ शारदे की वन्दना एवं लक्ष्यगीत के साथ किया गया। राष्ट्रीय स्वंयसेविकाओं ने सूर्य नमस्कार के साथ शिविर को गतिविधियों की रूप रेखा तैयार की।
जागरूकता रैली को प्राथमिक विद्यालय सैलई की प्रधानाचार्या मंजू सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में बाल-मजदूरी हटाओं, शिक्षा की अलख जगाओ एवं ‘‘अब ना करो अज्ञानता की भूल-हर बच्चे को भेजो स्कूल’’ आदि विविध नारे गुंजायमान रहे। रैली प्राथमिक विद्यालय सैलई से प्रारम्भ होकर चिश्ती नगर, अम्बेडकर पार्क, सरजीवन नगर, नारायण नगर, एवं प्रेम नगर होते हुए पुनः सैलई प्राथमिक विद्यालय पर आकर स्थगित हुई। कार्यक्रम का संयोजन रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डा. माधवी सिंह, डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने किया। इस शिविर में 193 राष्ट्रीय स्वंय सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पंकज, राकेश और प्रदीप ने अपना अपूर्व सहयोग प्रदानकर शिविर को सफल बनाया।