Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहर में पानी बढ़ने से बड़ा हादसा होने की संभावना

नहर में पानी बढ़ने से बड़ा हादसा होने की संभावना

ठेकेदार की लापरवाही से कटा पानी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। स्टेशन रोड स्थित भोगनीपुर नहर में सुबह के समय पानी बढ़ने से बड़ा हादसा होने की आशंका पैदा हो गई। नहर में अधिक पानी आने से नहर का कटान शुरू हो गया। जिससे नहर पर नहाने के लिए बनी सीढ़ियों में दरार आ गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
बताते चलें कि स्टेशन रोड स्थित भोगनीपुर नहर पर इस समय दूसरे ओवरब्रिज का निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते कर्मचारी पुल के निर्माण में लगे हुए हैं। गुरुवार को अचानक से अधिक पानी आ जाने से नहर की पटरी काटना शुरु हो गई । जिससे नहर के पास बनी सीढ़ियों में दरार आ गई । पानी सीढ़ियों के नीचे से होते हुए बने हुए पुल के नीचे जाने लगा। जिससे ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। अत्यधिक कटान के कारण स्वामी नगर के लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है। सूचना पर पहुंची उप जिलाधिकारी एकता सिंह तहसीलदार सत्य प्रकाश ने आनन-फानन में स्वामी नगर मार्ग को बेरी केटिंग कर बंद करा दिया तथा मिट्टी के कटान को रोकने के लिए जेसीबी को बुला लिया। प्रशासन ने वहां रखे खोंखो को भी हटवा दिया है। प्रशासन ने नहर विभाग को सूचना देकर पानी को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया है। जल्दी ही पानी को नहीं रोका गया तो पुराना नहर पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। जिससे सैकड़ों गांवों का संपर्क शिकोहाबाद से कटने की संभावना है। प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस को तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। ठेकेदार को जहां जेसीबी से पानी को रोका गया था वहां नहीं रोका गया। ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक नहर के कटान को रोकने का प्रयास किया जा रहा था।