Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिशिर त्रिपाठी युवा अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में आक्रोश

शिशिर त्रिपाठी युवा अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में आक्रोश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सूबे की राजधानी में युवा अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिला है। दिवगंत अधिवक्ता को रेवेन्यू वार एसोशियेशन ने शोक-सभा कर श्रद्धांजलि दी। वहीं फिरोजाबाद के अधिवक्ताओं ने भी शोक प्रकट किया।
वार अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दिवगंत शिशिल त्रिपाठी राजधानी में हो रहे गैर-कानूनी कामों का विरोध करते थे और गैर-कानूनी काम करने वालों की शिकायत वे आला अधिकारियों से करते थे। जानकारी के अनुसार उन्हें कई वार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी। यदि समय रहते पुलिस-प्रशासन कार्यवाही करता तो शायद उनकी हत्या न होती। अधिवक्ता हमेशा अपराधियों के विरुद्ध कोर्ट में कानूनी लड़ाई लडता है। यदि अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं रहा तो अपराधियों के विरुद्ध कौन कानूनी लड़ाई लडेगा। ऐसा ही चलता रहा तो अपराधियों के होसले बुलन्द होकर हर जगह जंगल राज कायम हो जायेगा। राजेश कुमार यादव महासचिव ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु ठोस रणनीति कायम करने की माँग की । वक्ताओं में प्रमुख रुप से राजेश कुमार यादव, संजीव कुमार, केपी सिंह, वेदप्रकाश, अशोक यादव , राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव, कृष्ण औतार, अनिल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, रवीन्द्र राजपूत, दिनेश, अशवनी, धीरेन्द्र, सुनील श्रीवास्तव, रक्षपाल सिंह आदि मौजूद रहे।