समिति सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रही-डॉ संजीव माथुर
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जन कल्याण सेवा समिति का चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं रक्तदानदाता सम्मान समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर श्याम मोहन गुप्ता एवं डॉ संजीव माथुर थे। विशिष्ठ अतिथि संजीव अग्रवाल (लाला), मोहनलाल अग्रवाल थे। अध्यक्षता अतीश राठौर ने तथा संचालन राजेश अग्रवाल नेतृत्व किया। कार्यक्रम में 124 न रक्तदाताओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही नगर में सामाजिक कार्य को समर्पित संस्थाओं के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ हुयी। इसके उपरान्त क्लासिक ऑर्केस्ट्रा देवी जागरण ग्रुप द्वारा मथुरा से आये कलाकारों द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ श्याम मोहन गुप्ता ने कहा कि लोग रक्तदान के लिए आगे आयें। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। डॉक्टर संजीव माथुर ने कहा कि जिस प्रकार से अनेक लोगों ने रक्तदान किया है, वो बधाई के पात्र हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आज समिति काफी सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विशिष्ट अतिथि संजीव अग्रवाल उर्फ लाला ने कहा कि रक्तदान व अन्य सामाजिक कार्यों से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है । मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को भी रक्तदान के लिए बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में संरक्षक रमेश चन्द्र अग्रवाल, सुरेश चंद अग्रवाल विपुल अग्रवाल, रोहित बंसल, विनोद देवकते, पारस अग्रवाल, पराग बैजल, शाश्वत माथुर, नितिन अग्रवाल, आशीष चैहान, शोभित गोयल, पुनीत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मनोज गुप्ता, रवि अग्रवाल, आशीष माहेश्वरी, सुनील गोयल, सुधीर तोमर, दिनेश अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, शैलेंद्र सिंघल, अमरदीप, गगन तोमर आदि थे।