Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चरर फेयर 2020 का आयोजन 15 जनवरी से

कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चरर फेयर 2020 का आयोजन 15 जनवरी से

प्रेसवार्ता में जानकारी देते आयोजकगण

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कर्नलगंज गारमेंट मैन्यूफैक्चर फेयर 2020 के अध्यक्ष द्वारा कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद असद ने वार्ता के दौरान बताया कि कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चरर फेयर 2020, 15-16 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक दो दिवसीय फेयर लगाया जायेगा जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उप्र के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना व मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेई, हाजी इरफान सोलंकी पधारेंगे जिसका उद्धघाटन 15 जनवरी को होटल लैंडमार्क में किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्णरूप से बच्चों के कपड़ों से सम्बन्धित है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार को व्यापार से राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। इसमें 53 व्यापारी निर्माता उपस्थित होंगे जिसमें नई-नई क्वालिटी एवं डिजाइन के कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बताते चलें सन 1957 से कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के यह प्रयास से सरकार को राजस्व प्राप्त होगा और हमारी ही ट्रेड के तमाम छोटे-छोटे दुकानदारों के काम करने से हजारों परिवारों का पालन-पोषण होता रहे व व्यापारी के प्रति हौसला बढ़ता रहे इसलिए फेयर का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में अध्यक्ष मोहम्मद, असद, महामंत्री मो0 नफीस, उपाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, कोषाध्यक्ष अब्दुल शफीक, इफ्तिखार खान(टेनी), मो0 शफीक, रियाज, तारिक, मोहम्मद सिद्दीकी, अब्दुल शफीक मौजूद रहे।