
श्री चहल ने आईजीआरएस पर लंबित संदर्भ न रखने के साथ ही सभी अधिकारियों से कहा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, किसी भी दशा में शिकायत कार्यालय स्तर पर लंबित न रहे, न ही डिफाल्टर श्रेणी में आए। श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रमिक पंजीयन के लिए संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य करें, जिससे जनपद में अधिक से अधिक श्रमिक का पंजीयन हो सके। ताकि विभागीय योजनाओं का लाभ श्रमिकों को अधिक से अधिक मिले। जिन भट्टे मालिक द्वारा रियल्टी समय से नही जमा कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। श्री चहल ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान क्रय केंद्र पर धान खरीद का सत्यापन समय से करा लिया जाए। साथ ही क्रय केंद्रों की आकस्मिक चेकिंग करें, व अनियमितता पर फौरन कार्यवाही करें। डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों का ही धान खरीद किया जाए बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। यदि किसी जगह संज्ञान में आया तो उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अखबार में प्रकाशित कराया जाए ताकि दोबारा कोई ऐसी गलती न करें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के आधार कार्ड से नाम में विसंगति एवं आधार नंबर गलत होने पर उप जिलाधिकारियों को लेखपालों द्वारा गांव में सर्वे कराकर विसंगति को दूर करते हुए रिपोर्ट कृषि विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, उप जिलाधिकारी सदर हीरालाल, मुगलसराय, सकलडीहा, तहसीलदार सदर फूलचंद यादव, सकलडीहा वंदना सिंह, चकिया शैलेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।