Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों के दिसंबर माह के मानदेय की धनराशि हुई जारी

अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों के दिसंबर माह के मानदेय की धनराशि हुई जारी

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने 13 जनवरी को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों एवं प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों के दिसंबर माह के मानदेय की धनराशि जारी कर दी है जिससे कि अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को समय से मानदेय मिल सके। अनुदेशकों को  7000 रुपये प्रति माह व शिक्षामित्रों को  10000 रुपये  प्रति माह की दर से  मानदेय दिया जा रहा है। जिले में 1604 प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें 1896 शिक्षामित्र कार्यरत हैं एवं 676 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें 226 अनुदेशक कार्यरत हैं।