Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 19 जनवरी से प्रभावी ढ़ंग से हो संचालन: डीएम

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 19 जनवरी से प्रभावी ढ़ंग से हो संचालन: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अध्यक्षता की। उन्होंने पल्स प्रतिरक्षण अभियान जनपद में प्रभावी ढ़ंग से चलाकर 05 वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को पोलियों खुराक दिये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 19 से 24 जनवरी 2020 के संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी ने गत अभियान मोबीलाइजेशन से सम्बन्धित बिन्दुओं बूथ कवरेज बढ़ाये जाने हेतु अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारी एवं रणनीति, स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग व धर्मगुरूओं उद्बोधन सहित रैली के आयोजन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में पल्स पोलियो अभियान को प्रभावी ढ़ंग से चलाया जाय और 0 से 05 वर्ष तक शतप्रतिशत बच्चों को पल्स पालियो की खुराक पिलायी जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि इस अभियान में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण एनआईडी अभियान के तहत कुल जनसंख्या 2003793, लक्षित बच्चों की संख्या 273615, लक्षित घर 340738, कुल कार्यकारी यूनिट 10, बूथों की संख्या/ट्रांजिट बूथ 875, ट्रांजिट टीम 27, मोबाइल टीम 33, कुल पर्यवेक्षक 192, बूथ वैक्सीनेटर 1750, हाउस टू हाउस वैक्सीनेटर 1260, ईट भट्ठो की संख्या/कुल एचआरजी 232/426 है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों की बूथ पर उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे इसमें किसी किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह, डा0 एपी वर्मा, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डा0 एमके जतारया, डीएलओ डा0 फतेहबहादुर, चिकित्सा संबंधित अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।