Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टेट की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या

टेट की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के ग्राम महानेपुर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि युवती बीटीसी की छात्रा थी और उसने कुछ दिन पहले ही टेट परीक्षा का एग्जाम दिया था। टेट की परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से परिजन काफी परेशान थे और इसी कारण की वजह से युवती ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं परिजनों ने बताया कि जिस वक्त आत्महत्या की उस वक्त हम सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वह घर पर अकेली थी वही सुबह जब घर पहुंचे तो फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।