कैबिनेट मंत्री ने आपदा पीड़ित को सौंपी चार लाख की चेक
Jan Saamna Office
18th January 2020
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के डोहरू गांव में बीती 16 जनवरी की शाम लगातार हो रही बारिश के कारण कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई थी। जिसके मलबे के नीचे दबने से ग्राम डोहरू निवासी रज्जन की पत्नी गुडडो 53 वर्ष की इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। आज एसडीएम वरुण कुमार पांडे, थानाध्यक्ष सजेती राकेश कुमार मौर्य के साथ ग्राम डोहरु पहुंची कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने मृतका के पति ग्रामीण रज्जन को दैवी आपदा अनुग्रह अनुदान राशि के ₹400000 की चेक सौंपी और दुखी परिवार को सांत्वना व ढाढस बन्धाया।