Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज में द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता संपन्न

पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज में द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र के ग्राम नन्दना स्थित पुरुषोत्तम श्रीराम पीजी कॉलेज में आयोजित त्रि दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता कमलेश त्रिवेदी, सुरेश द्विवेदी व महाविद्यालय के प्रबंधक /चेयरमैन मनोज सिंह भदोरिया द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तथा चेयरमैन मनोज भदौरिया ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में क्रमशः शिवम कुशवाहा अरुण कुमार अंकित कुमार ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में शिवम कुशवाहा मयंक कुमार अरुण कुमार ने बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संयोगिता सचान तान्या मिश्रा गायत्री, ऊंची कूद में नेहा पूजा व रितिका ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। आए अतिथियों में दिनेश सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह चंदेल, डॉ उदय नारायन सचान, प्रधान तेजपुर कल्लू यादव, हरिशंकर, श्याम बाबू, संजीव, आरके सिंह, जितेंद्र सचान, अरुण मिश्रा, अविनाश यादव, जयराम धर्मवीर आदि लोग मौजूद रहे महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक केके यादव, अरविंद कुमार, पवन कुमा,र दिव्या शुक्ला, शालनी, पूजा सचान, मीना दुबे, पुष्पा पांडे प्राचार्य श्री राम ला कालेज विपिन यादव,  रणधीर सिंह, विजय, संजय सिंह, शिवम सुरेंद्र, सौरभ, सुरजीत, जितेंद्र, दीपक, धीरू, राहुल, सोम, ज्ञान सिंह, अवधेश, पप्पू वर्मा आदि  लोगों द्वारा प्रतियोगिता की व्यवस्था संभाली गई। कार्यक्रम का संचालन अलका सिंह द्वारा किया गया।