
भाजपा नेता कोमल सिंह तोमर ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा खेलों के प्रति उत्साहवर्द्धन करने से ही बच्चों की छिपी प्रतिभा बाहर निकलती है। बच्चें ही देश के कर्णधार है। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्रक्रम में अपनी भूमिका अदा करने पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीरज चैधरी, प्रबन्धक शिवकुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह, ठाकुर जगवीर सिंह, ठाकुर पूरन सिंह, रघुवीरसिंह, रामबाबू सिंह, किशनलाल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।