Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनगणना के पहले चरण की तैयारियों को लेकर की बैठक संपन्न

जनगणना के पहले चरण की तैयारियों को लेकर की बैठक संपन्न

कानपुर देहात। जनगणना 2021 के प्रथम चरण की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। पहले चरण का काम 16 मई से 30 जून 2020 तक के मध्य संपन्न किया जाएगा। बैठक में जनगणना निदेशक राम शंकर पांडेय, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक जनगणना गौरव के पांडेय ने सभी संबंधित अधिकारियों को सजगता के साथ समय पर जनगणना कार्य करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार मोबाइल एप के जरिए जनगणना कराई जा रही है। पहले चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की जनगणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनगणना कार्य के लिए सुपरवाइजर, फील्ड ट्रेनर की तैनाती करते हुए उनके प्रशिक्षण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। लखनऊ में प्रशिक्षित हुए मास्टर ट्रेनरों को फील्ड ट्रेनरों एवं सुपरवाजरों के प्रशिक्षण को प्रारंभ करने का निर्देश दिया। फील्ड ट्रेनरों के रूप में इंटर कॉलेज के प्रवक्ता या डायट प्रवक्ता अथवा इनके समकक्ष शिक्षक होगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनगणना कार्य के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एव प्रगति के संबंध में भी आकलन का कार किया जाएगा इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ, सभी एसडीएम तहसीलदार मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे