Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभ्यास परीक्षाएं उत्तम अंकों की जन्मदाता-सुरेन्द्र अवस्थी

अभ्यास परीक्षाएं उत्तम अंकों की जन्मदाता-सुरेन्द्र अवस्थी

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। शिक्षा जगत में अनुशासन बौद्धिक विकास एवं उत्तम शिक्षा के लिए अपनी अलग पहचान बना चुके पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज नौरंगा में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम एवं छात्र छात्राओं द्वारा उत्तम अंक अर्जित करने के लिए प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण के बाद एक्सरसाइज परीक्षाएं शुरू करवा दी गई है। विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया अभ्यास परीक्षाओं से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद छात्रों को अपनी तैयारी व अध्यापकों को अपनी मेहनत का आभास हो जाता है। जिससे दोनों पक्षों में और बेहतर करने का जज्बा पैदा होता है। उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि वे मन लगाकर मेहनत से परीक्षा दे ताकि अधिकतम अंक प्राप्त कर भविष्य के सपने पूरे कर सकें। विद्यालय प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी कहते हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं अगले फरवरी माह से प्रारंभ होने जा रही हैं। जिनके बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व रिहर्सल परीक्षाएं कराकर बोर्ड परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से छात्र-छात्राओं को तैयार किया जाता है। रिहर्सल परीक्षाओं से छात्रों के मन से झिझक खत्म होती है, वहीं उन्हें परीक्षा देने के लिए अनुभव व साहस भी मिलता है।