Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय कर्मियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय कर्मियों को किया सम्मानित

⇒पैसा नहीं दूसरों की सफलता है कवि हृदय का सुख-राजकुमार होरी
घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। क्षेत्र के ग्राम देवमनपुर स्थित एच एल एस इंटर कॉलेज में गुरुवार को एक सादा समारोह आयोजित कर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक मशहूर कवि व पूर्व जिलाधिकारी राजकुमार सचान ‘होरी’ द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ जीपी वर्मा, व्यवस्था प्रभारी तनवीर अहमद सिद्दीकी, की मौजूदगी में विद्यालय के परिवहन प्रमुख बेटा लाल सचान, प्रधान लिपिक विष्णु कांत बाजपेई, सहायक अध्यापक राकेश कुमार उत्तम, प्रधानाध्यापक प्राइमरी सेक्शन गीता शर्मा, अंग्रेजी अध्यापक अश्विनी कुमार शुक्ला, सुरक्षा गार्ड्स अनिल यादव, मुख्य रसोईया राघवेंद्र यादव, छात्रा एंकर कुमारी दीपा तिवारी, छात्र एंकर हर्ष पांडे, छात्र रंगोली मास्टर हीरेंद्र आदि विद्यालय परिवार के लोगों को प्रबंधक श्री होरी जी द्वारा डायरी व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक श्री सचान ने बताया की स्वर्गीय होरीलाल सचान की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा जिस सेवा भाव व समर्पण के साथ कार्य को अंजाम दिया गया, वह वाकई काबिले तारीफ है। और प्रबंधन उसके लिए पूरे कालेज परिवार का धन्यवाद अदा करता है। तथा उनके उज्जवल व खुशहाल भविष्य की कामना करता है। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तो मैं जिलाधिकारी बनने के सपने कि जब चर्चा करता था। तो लोग हंसते थे। लेकिन एक दिन वह सपना सच हुआ। आज मैं पूरे क्षेत्र के तमाम युवाओं को एक सपना दिखाकर उनके जीवन में उस सपने को पूरा करने का जज्बा पैदा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं को जागती आंखों से सपना दिखाने और उसे पूरा करने का जज्बा पैदा करना है।