Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम धरमन्गदपुर में शुक्रवार को नवयुवक मंगल दल कमेटी द्वारा आयोजित राज स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रवि सचान राष्ट्रीय महासचिव जनता दल यूनाइटेड द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राकेश तिवारी सर्वेश पांडे (पांडे रोड लाइन) वेद प्रकाश सचान प्रधान, भार्गव सचान, वेद पटेल फ्लाइंग लेफ्टिनेंट, जय सिंह उपेंद्र सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ने वॉलीबाल टीम से परिचय प्राप्त किया। आज पहले दिन अनुईया बनाम टकौली के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें अनुईया टीम ने दो गोल से विरोधी टीम को पछाड़ दिया। दूसरा मैच धरमन्गदपुर बनाम पौथिया टीम के बीच हुआ। जिसमें धरमन्गदपुर टीम दो गोल से विजय रही। तीसरा मैच मिर्जापुर बनाम भैरमपुर के बीच आयोजित हुआ, जिसमें भैरमपुर टीम 2 गोल से जीती। चैथा मैच पुखराया बनाम मकरंदापुर के बीच संपन्न हुआ, जिसमें पुखराया की टीम दो गोल से कामयाब रही। वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजक सचिव महेश सचान व नेत्र विशेषज्ञ डॉ योगेश सचान ने बताया कि शनिवार दो फरवरी को राज्य स्तरीय टीमें जिन में जाट रेजिमेंट बरेली, डब्ल्यू सी आर रेलवे जबलपुर, आर्मी अलवर राजस्थान यलो स्पीकर्स मथुरा, एनईआर रेलवे बनारस, हॉस्टल शाहजहांपुर, हॉस्टल प्रयागराज के बीच वॉलीबॉल मैच का मुकाबला आयोजित होगा। आज के कार्यक्रम में राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट कमेटी के संरक्षक चैधरी धर्मेंद्र सिंह, प्रबंधक चैधरी सौरभ सचान, अध्यक्ष चैधरी नीरज सचान, महेश सचान चैधरी धीरेंद्र सिंह सचान मौजूद रहे।