Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीडीएम काॅलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित की गई सेमिनार

डीडीएम काॅलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित की गई सेमिनार

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अन्र्तविभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय भारत में ‘‘गरीबी बेरोजगारी एवं बढ़ता शहरीकरण’’ रहा। सेमिनार में एमए तथा बीए अर्थशास्त्र की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सेमिनार में छात्राओं ने बताया कि रोजगार के अवसरों में कमी होने के कारण भारत आज भी गरीबी के चंगुल से मुक्त नहीं हो पाया है। आज पढ़े-लिखे युवा भी रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। यह अपनी योग्यता से कम स्तर का कार्य कर रहे हैं। तो कुछ बिना रोजगार व आय के नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। भारत में बढते शहरीकरण पर भी छात्राओं ने ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों का उचित विकास ना होने के कारण वहाँ उद्योगों की कमी, शिक्षा के अवसरों का अभाव तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, और इसी कारण ग्रामीण जनसंख्या शहरों में पलायन कर रही हैं। इस बढ़ते शहरीकरण से शहरों में भी आवास, पेयजल की समस्या एवं भीड़ बढ़ रहीं हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. प्रीती अग्रवाल ने अपने आर्शीवचनों से छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग से डा. अर्चना अग्रवाल एवं मनोविज्ञान विभाग से डा. निधि गुप्ता तथा हिन्दी विभाग से डा. अंजू गोयल आदि उपस्थित रहीं।