Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का हुआ समापन

तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का हुआ समापन

टूंडला। नगर की रेलवे कालोनी में चल रहे तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का शनिवार को मां सरस्वती की महाआरती व मूर्ति विर्सजन के साथ ही समापन हो गया। आरती के उपरांत विद्यादायनी मां सरस्वती की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। मां शारदे की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण करवाकर मोहम्मदाबाद तालाब ले जाया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजकों व श्रद्धालुओं ने जमकर फाग भी खेला।
नगर में बसंती पंचमी पर्व के साथ ही प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का शनिवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेले के समापन के पूर्व मनोरंजन केंद्र व यज्ञशाला पर सजाये गये मां सरस्वती के पांडालों में हवनयज्ञ का आयोजन किया गया। इसके उपरांत महिलाओं ने मां शारदे पर सिंदूर चढ़ाकर उन्हें इस सत्र की अंतिम विदाई दी और अगले सत्र के लिए उन्हें आमंत्रित किया। बाद में महाआरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में सैंकड़ों की संख्या में देवी भक्तों ने भाग लिया। झांकियों को नगर भ्रमण करवाते हुए विर्सजन के लिए ले जाया गया। इस दौरान देवी भक्तों ने देवी की भेंटों पर जमकर नृत्य किया और आपस में गुलाल के साथ फाग खेला। आयोजकों में सुदीप गांगुली, दिनेश यादव, जैकी, अनिल मिश्रा, जयकिशन अजवानी, अभिषेक यादव, वीलेश यादव आदि मौजूद रहे।