Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सौर ऊर्जा से संचालित रेडियो “वक्त की आवाज़” को देखने आए बच्चे

सौर ऊर्जा से संचालित रेडियो “वक्त की आवाज़” को देखने आए बच्चे

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आज वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम जो की दस घंटे प्रसारित होता है वो भी सौर ऊर्जा से। सौर ऊर्जा से संचालित रेडियो वक्त की आवाज़ को देखने आए कौशल विकास और टेरी संस्था से ट्रेनिंग पा रहे छात्र और छात्राये। उन्होंने जाना कैसे रेडियो दस घंटे कार्यक्रम प्रसारित करता है। बच्चो ने जाना किस प्रकार सौर ऊर्जा से रेडियो संचालित हो रहा है। टेरी संस्था से आये आकिफ़ फारूकी ने बताया कि छात्र और छात्रओं को छः सप्ताह की ट्रेनिंग दी जा रही है, इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार बन सके। साथ ही नेडा जैसी कंपनी में सौर ऊर्जा के उपकरणों की मरम्म्त के लिए कुशल विशेषज्ञ दिए जा सके। छः सप्ताह की ट्रैनिंग समाप्त होने के बाद बच्चो को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और साथ ही उन्हें नेडा जैसी कम्पनी में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर शैलेन्द्र, अंकित, नीरज, पंकज, कल्पना, कमला, पूजा, शिल्पी, रूबी, स्वाती, आशीष सहित टेरी संस्था से आक़िफ़ फारूकी, श्रमिक भारती संस्था से शिवम शुक्ला, रेडियो वक्त की आवाज़ से हरेंद्र, करिश्मा और आज रे हरी पाण्डेय ने रेडियो के बारे में पूरी जानकारी दी।