Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिविल डिफेंस की ओर से कुष्ठ रोगियों को बांटे गए शाॅल

सिविल डिफेंस की ओर से कुष्ठ रोगियों को बांटे गए शाॅल

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कदम कदम पर जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेंस) प्रयागराज की ओर से मंगलवार को करैलाबाग, करेली स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को शाॅल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गयी। नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी चीफ वार्डेन रिजर्व एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सरदार अजीत सिंह की ओर से करीब 50 कुष्ठ रोगियों को शाॅल एवं खाने पीने की सामग्री आज उन्हें प्रदान की गयी। सिविल डिफेंस की ओर से बांटे गए शाॅल और खाद्य सामग्री पाकर कुष्ठ रोगियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को सामग्री वितरित करने के दौरान नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के उप नियंत्रक ओंकार शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दीकी, डिप्टी चीफ वार्डेन रिजर्व सरदार अजीत सिंह, आईसीओ सुरेन्द्र कुमार यादव, आईसीओ चन्दन सिंह, पोस्ट वार्डेन विद्याकान्त शुक्ला, पोस्ट वार्डेन पुनीत कुमार कुशवाहा, पोस्ट वार्डेन रिजर्व अमर सिंह, सेक्टर वार्डेन रवीन्द्र कुमार गौतम, सेक्टर वार्डेन विवेक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।