Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षक, एसडीएम से शिकायत कर मानदेय दिलाए जाने की मांग

बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षक, एसडीएम से शिकायत कर मानदेय दिलाए जाने की मांग

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवााददाता।  मैथा तहसील क्षेत्र में बीएलओ का कार्य कर रहे शारीरिक, शिक्षक स्वदेश कुमार ने उप जिला अधिकारी से मानदेय न मिलने की शिकायत की है। सुदेश कुमार ने बताया कि 1 साल से अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं। उसके बाद भी मानदेय नहीं मिल पा रहा है विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है और मानदेय नहीं मिल पा रहा है। मानदेय गलत तरीके से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी राम शिरोमणि से की गई। उसके बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिक्षक मानदेय ना मिलने से परेशान है। वही उपजिलाधिकारी से  शिकायत कर मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। वही शिक्षक ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उनकी मिलीभगत के कारण रुपए दूसरे अकाउंट दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिसके कारण उनको मानदेय नहीं मिल पा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर किया जा चुका है।