Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राथमिक विद्यालय मंगटा में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन

प्राथमिक विद्यालय मंगटा में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नन्हे-मुन्ने बच्चों में संस्कार एवं नैतिकता स्थापित करने के लिए प्राथमिक विद्यालय मंगटा में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवा सेवा संघ के प्रकाश कुमार ने बच्चों को श्रवण कुमार के मातृ-पितृ भक्त  की प्रेरणादाई कहानी सुनाकर बच्चों को हमेशा अपने माता-पिता की सेवा करने को प्रेरित किया। अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि पिता ही होता है जो अपने बच्चों को अपने से भी सफल देखना चाहता है और मां की ममता से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं होता है। इनकी सेवा करने से हमें सारे सुख प्राप्त हो सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष द्विवेदी ने बताया कि बच्चों में नैतिकता और संस्कार स्थापित करने के लिए वह विद्यालय में विगत 3 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। बच्चों ने अपने माता-पिता  का पूजन कर उनकी परिक्रमा करते हुए सदा उनकी सेवा करने का प्रण लिया। ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इन संस्कारों की उनके बच्चों को अत्यधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर अरविंद सेंगर, वरुण कुमार, राजेश बाबू कटियार, मोहर सिंह, संजीव, सुनीता देवी, सुनीता सिंह, सरिता देवी, ताराचंद एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।